ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • “हमर ग्राम सभा” की छठी कड़ी में आज मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे आपसे चर्चा

“हमर ग्राम सभा” की छठी कड़ी में आज मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे आपसे चर्चा

5 years ago
304

 

“हमर ग्राम सभा” की छठी कड़ी में आज मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे आपसे चर्चा 

रायपुर 06 सितम्बर 2020 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव् छत्तीसगढ़ में संचालित योजनाओं, व्यवस्थाओं और आम जनमानस से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्राम सभा’ की छठी कड़ी में आज शाम 7:30 बजे आपसे चर्चा करेंगे । ‘ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य’ विषय पर होने वाले इस रेडियो उद्बोधन को अवश्य सुनिएगा।

Social Share

Advertisement