- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ‘घोटालों की सरकार… छीना गरीबों का अनाज’, रायपुर में भूपेश बघेल सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, 10 बड़ी बातें
‘घोटालों की सरकार… छीना गरीबों का अनाज’, रायपुर में भूपेश बघेल सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, 10 बड़ी बातें
रायपुर, 02 सितंबर 2023/ केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। यहां मौजूदा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीडीएस घोटाला, गौठान घोटाला, यहां तक की महादेव एप के जुआं सट्टा में भी सरकार की भागीदारी है। साथ ही कई सवालों के जवाब सीएम भूपेश बघेल से मांगे है। साथ ही आरोप पत्र जारी करने की वजह भी बताई।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए। जानिए उनकी 10 बड़ी बाते।
गरीबों का अनाज छीनने का आरोप
गृहमंत्री अमित शाह ने मौजूदा कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल पर गरीबों का अनाज छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री बने थे, तब घर-घर राशन पहुंचता था। वे चावल वाले बाबा के नाम से जाने जाते थे। कांग्रेस की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि केंद्र से अनाज आया लेकिन भूपेश बघेल ने गरीबों से अनाज छीनने का काम किया है।
कलेक्टर कर रहे भ्रष्टाचार के पैसे को कलेक्ट
शाह ने कहा कि जब-जब सरकार बनती है तो वह सरोकार के लिए होती है। गरीबों के लिए हर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए होती है। साथ ही शाह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने कलेक्टर के मायने ही बदल दिए हैं। भ्रष्टाचार के पैसे को कलेक्ट करने के कलेक्टर है। जिसका पूरा मतलब ही बदल गया है।
घोटालों की सरकार है ये
शाह ने कहा कि सत्ता में आने के लिए इस सरकार ने 36 वादे किए थे। आज 19 वादे भी पूरे नहीं किए है। एक बार वादे की सूची फिर से जारी करिए मत करिए चंद्राकर ने पूरा लिस्ट डाल दिया है। घोटाला का भरमार किया है। बीजेपी की योजनाओं को रोक दिया गया है। तेंदूपत्ता बीनने वालों को चरुनपदुका दिया। उन्होंने क्या बिगाड़ा था जो ये सब रोक दिया है। शाह ने कहा कि ये सरकार धर्मान्तरण नहीं रोक रही है क्योकि यह इनका सिर्फ वोट बैंक है। शराब बंदी करने की बजाय हजारों करोड़ का घोटाला किया है।
कांग्रेस ने लगाए 52 पोस्टर
शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै रास्ते से अभी गिनता हुआ आया हूं। 52 होल्डिंग लगे हैं बीजेपी परिसर से यहां तक। भूपेश बघेल 52 और लगा दो इससे कुछ नहीं होगा। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, युवाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। यहीं आपको अब जवाब देंगे। भूपेश बघेल ने पूरे भारत में घोटालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कम जनसंख्या वाले राज्य में देश के सबसे बड़े घोटाले हुए है जो आज चर्चा में हैं। अपनी कुर्सी को बचाने के दिल्ली के एटीएम बने हुए है। आधा पैसा वहां पहुंचाते है आधा खुद रखते हैं।
दिल्ली आलाकमान के एटीएम बने
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली सरकार का एटीएम बन गए। गरीबो का पैसा लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने से रोकते हैं। सभी अड़ंगा लगा रहे है। जिम्मेदार सिर्फ भूपेश बघेल हैं। अमित शाह ने कहा कि वादा करता हूं कि बीजेपी की सरकार बनाइए 2 साल के अंदर हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंच जाएगा।
कांग्रेस ने विकास को भटकाया
छत्तीसगढ़ सरकार अपना लूट खसोट की सरकार चलाई जाने लगी है। 2023 में पूर्ण बहुतमत की बीजेपी की सरकार बनेगी। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली का एटीएम बनाकर कांग्रेस ने विकास को भटका दिया है।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक मशहूर घोटाला
शाह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का कोयला घोटाला कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हो गया है। इस घोटाले आज खूब चर्चा हो रही है। शाह ने कहा कि एक मंदिर के पुजारी ने मुझसे कहा कि छत्तीसगढ़ में 25 रुपए टन वसूली किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुड़ का गोबर कर दिया। इनके नाम में ही ‘पे’ हैं। भूपेश में, ट्रांसफर के लिए पैसा, सभी चीजों में पैसा और घोटाला होता है।
कांग्रेस सरकार बताए सोनिया मनमोहन ने क्या दिया
अमित शाह ने भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए कई जवाब मांगे हैं। शाह ने कहा कि भूपेश बघेल बताए कि सोनिया और मनमोहन सरकार ने छत्तीसगढ़ को क्या दिया? उस 10 सालों 77800 करोड़ दिया है। लेकिन मोदी जी ने 2014- 2023 तक 9 सालों में
3 लाख 2 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा दिया यानी 3 गुना ज्यादा पैसा दिया। शाह ने कहा कि एक बार आपकी सरकार 10 साल और हमारी 9 साल का हिसाब किताब जनता के सामने रख दीजिए, जनता समझ जाएगी।
दोबारा ना चखे जहर
अमित शाह ने गुजरात के कहावत का जिक्र करते हुए कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि एक प्रकार से कांग्रेस का टेस्ट कर लिया, हमारे गुजरात में कहावत है कि जहर का टेस्ट नहीं करते, फिर आपने कर लिया कोई बात नहीं। अब फिर से कमल का फूल खिलाइए। क्योकि यहां पाखंड का खेल खेलने के अलावा कुछ नहीं हुआ, 15 साल तक विकास की पटरी पर बीजेपी ने पहुंचाया है। एक बार फिर सत्ता बीजेपी को दे दीजिए, ऊपर मोदी जी और छत्तीसगढ़ सरकार डबल इंजन की सरकार फिर विकास करेगा।
लूट खसोट की चल रही सरकार
अमित शाह ने कहा कि 15 साल तक बीमारू राज्य को बीजेपी ने विकसित राज्य बनाया है। 2018 में मोदी जी को छत्तीसगढ़ सरकार का साथ नहीं मिला है। तब से ही छत्तीसगढ़ सरकार अपना लूट खसोट की सरकार चलाई जाने लगी है।