• breaking
  • Chhattisgarh
  • युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा-छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए, PM मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं,

युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा-छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए, PM मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं,

1 year ago
130

पूरे देश में नफरत फैला रहे भाजपा के लोग', राहुल गांधी बोले- हम लोगों को जोड़ने का कर रहे काम - BJP people spreading hatred all over the country says Rahul Gandhi

रायपुर, 02 सितंबर 2023/ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को नवा रायपुर के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में यह आयोजन किया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए। सरकार ने बिजली बिल हाफ किया, कर्ज माफ किया। बीजेपी और PM मोदी 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को बताना चाहिए, कि वे अडानी पर जांच क्यों नहीं करते। कांग्रेस सरकार झूठे वादे नहीं करती। पीएम मोदी ने कहा कि, काला धन वापस आएगा। लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है। इंटरनेशनल न्यूजपेपर कह रहे हैं।

आदिवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, आदिवासी देश के असली मालिक हैं। हम उनके अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी उनके लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है। इस शब्द के पीछे उनकी गलत सोच है। बीजेपी कहती है, वे सिर्फ जंगल में रहे, आगे ना बढ़े। कांग्रेस सरकार कहती है कि, जंगल के साथ उन्हें अपने सपने पूरे करने का भी हक है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैंने छत्तीसगढ़ के CM बघेल जी से कहा था कि, हमारा फोकस छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ देश का सेंटर है, इस प्रदेश को लॉजिस्टिकल सेंटर बनाना है।

राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी सरकार, मणिपुर में नफरत फैला रही है। बीजेपी जहां भी नफरत फैलाएगी, कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर प्यार बांटेंगे और जोड़ने का काम करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा से भी हमने जोड़ने का काम किया। यात्रा का मैसेज था कि, सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं। हमें सबके साथ जुड़कर इज्जत से रहना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, दुर्भाग्य से देश की बागडोर नफरत फैलाने वालों के हाथ में है। लेकिन हमारी सोच वैसी नहीं है। बीजेपी की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है। कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है। कोयला खदानों जैसी छत्तीसगढ़ की कई संपदा को लूटने नहीं देंगे। बीजेपी सिर्फ लूट रही है। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था कर रही है।

वहीं दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश के युवा राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर काम करना चाहते हैं। साथ ही युवाओं के साथ मिलकर कांग्रेस फिर 75 से ज्यादा सीट जीतेगी। कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले युवा मितान क्लब के साथियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही नए शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र राहुल गांधी ने अपने हाथों से दिया।

कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद हैं।

Social Share

Advertisement