• breaking
  • Chhattisgarh
  • कांग्रेस जारी करेगी बीजेपी का काला चिट्ठा : शाह के आरोप पत्र से पहले 250 बिन्दुओं में केन्द्र और पिछली सरकार के घोटाले बताएंगे बैज और सैलजा

कांग्रेस जारी करेगी बीजेपी का काला चिट्ठा : शाह के आरोप पत्र से पहले 250 बिन्दुओं में केन्द्र और पिछली सरकार के घोटाले बताएंगे बैज और सैलजा

1 year ago
28
Congress will release BJP's black letter | शाह के आरोप पत्र से पहले 250  बिन्दुओं में केन्द्र और पिछली सरकार के घोटाले बताएंगे बैज और सैलजा - Dainik  Bhaskar

रायपुर, 01 सितंबर 2023/  केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे लेकिन उससे पहले कांग्रेस, बीजेपी का काला चिट्ठा जारी करने जा रही है। कुछ ही देर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर 250 बिन्दुओं में केन्द्र सरकार और पूर्ववर्ती रमन सरकार की नाकामियों के साथ ही घोटालों को जारी करेगी। अमित शाह कल बीजेपी के आरोप पत्र में केंद्र सरकार की जिन योजनाओं का प्रदेश में सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हुआ, उन्हें बड़ा मुद्दा बना रही है। इसमें पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा होगा। बीजेपी कोल घोटाले, शराब, सट्टे की कार्रवाई, पीएससी और व्यापमं भर्ती के आरोपों के सहारे कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस के 250 बिन्दुओं में केन्द्र और पूर्ववर्ती रमन सरकार के खिलाफ दावों और वादों की पोलपट्टी खोलने की बात कांग्रेस कर रही है। जिसमें रमन सरकार के समय हुए नान, धान, नसबंदी, नसबंदी और आंखफोड़वा कांड जैसे मामले शामिल होंगे।

इन बिन्दुओं को किया जाएगा शामिल
– रमन सरकार के समय हुए 36000 करोड़ का नान घोटाले का मामला
– पूर्ववर्ती सरकार में हुआ आंखफोड़वा कांड।
– रमन सरकार में हुआ गर्भाशय कांड।
– पिछली सरकार के दौरान हुआ नसबंदी कांड।
– पनामा पेपर घोटाला मामला
– मोवा धान घोटाला।
– कुनकुरी चावल घोटाला।
– तत्कालीन शिक्षामंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह किसी और महिला के परीक्षा में शामिल होने का मामला।
– डीकेएस घोटाला।
– 1667 करोड़ गौशाला के नाम पर चारा, दवाई और निर्माण में घोटाला।
– इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला।
– स्काई वॉक घोटाला
– बारदाना घोटाला
– एक्सप्रेस-वे घोटाला
– बीज निगम में दवाइयां, बीज एवं कृषि यंत्रों की खरीदी में किया गया घोटाला।
– 6000 करोड़ का चिटफंड घोटाला।
– रमन सरकार में हुआ रतनजोत घोटाला

इसके अलावा भी कई ऐसे मामले हैं, जिसे लेकर कांग्रेस काला चिट्ठा जारी करने जा रही है। कांग्रेस रमन सरकार के 15 सालों में जो भी घोटाले हुए वो प्रदेश की जनता के सामने रखेगी।

Social Share

Advertisement