• breaking
  • Chhattisgarh
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने दिया इस्तीफा, कहा- राज्य सरकार आदिवासी अधिकारों के खिलाफ कर रही काम

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने दिया इस्तीफा, कहा- राज्य सरकार आदिवासी अधिकारों के खिलाफ कर रही काम

1 year ago
126

CG News चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने  छोड़ी पार्टी; AICC को भेजा इस्‍तीफा - Congress got a shock before the  elections Arvind Netam left the

रायपुर, 10 अगस्त 2023/  कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज का नेताम के इस्तीफे पर बयान सामने आया है। बैज बोले उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उनकी अपनी विचारधारा पर मेरा कुछ कहना सही नहीं। अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक हैं। वे इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

अरविंद नेताम फिलहाल रायपुर में हैं। उन्होंने 9 अगस्त को ही अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और PCC चीफ दीपक बैज को भेजा। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि ”मैं कांग्रेस पार्टी का क्रियाशील सदस्य हूं। 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोग पूर्ण रवैये के कारण मुझे निराशा हुई।”

Social Share

Advertisement