• breaking
  • Chhattisgarh
  • ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत

ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत

1 year ago
48

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Writes Letter To PM Narendra Modi Over Procurement Of Paddy ANN | धान खरीदी से पहले सीएम बघेल की पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- 5.25 लाख गठान बारदाने

रायपुर, 07 अगस्त 2023/ ट्रेनों के अनियमित परिचालन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के निरस्त और विलंब परिचालन से प्रदेशवासियों को परेशानी हो रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों रहने वाले लोगों को भी आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से ट्रेनों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का किया आग्रह है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना जारी कर दी जाती है निरस्त ट्रेनें कब तक निरस्त रहेगी, इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जाती। यात्री ट्रेनों की निरस्ती के अलावा ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से भी यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें अपने पत्र में लिखा कि मैंने पहले भी रेल मंत्री को भी कई बार पर यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन उससे स्थिति में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। पीएम मोदी को लिख पत्र में कहा है कि ट्रेनों के इस तरह असामान्य संचालन से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, रोजगार के लिये राज्य में आने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियों, श्रमिकों और परीक्षार्थियों के कई पूर्व निर्धारित कार्याे का सम्पादन संभव नहीं हो पा रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी धीरे-धीरे इसका प्रभाव दिखने लगा है। लम्बी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने और विलम्ब से चलने के कारण राज्यवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे सरकार और रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं।

राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है और दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों के लिये यात्री ट्रेनें ही आवागमन का एकमात्र सुलभ साधन है। देश के अन्य किसी भी राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी इतनी अव्यवस्थायें संभवतः नहीं होगी। सीएम ने लिखा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनुरोध है कि आपके स्तर से रेलवे मंत्रालय को राज्य की यात्री ट्रेनों के पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने का कष्ट करें ताकि राज्यवासियों को हो रही समस्याओं का अंत हो और उनके आक्रोश को शांत किया जा सके ।

पढ़ें सीएम बघेल का पत्र

Social Share

Advertisement