• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी : 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड, 2 अगस्त को पहली और 4 अक्टूबर को आएगी अंतिम मतदाता सूची

छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी : 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड, 2 अगस्त को पहली और 4 अक्टूबर को आएगी अंतिम मतदाता सूची

1 year ago
67

रायपुर, 26 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तो चुनावी मोड़ में आ ही चुकी हैं लेकिन निर्वाचन आयोग भी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेश में मतदाता सूची तैयार की जा रही है, निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं,आयोग की तरफ से पहली मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा जबकि 4 अक्टूबर को अंतिम सूची आएगी। इसके अलावा स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, EVM वेयरहाउस समेत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मतदाताओं को जागरूक कर भी किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाता पुनरीक्षण का काम जारी है और 2 अगस्त को फॉर्म 5 में मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ ही साथ 1 अक्टूबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी। इसी दिन पूरे प्रदेश में विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा, इसके अलावा जिला और विधानसभा स्तर पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आम लोगों को मतदाता सूची सही बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी होस्ट की जाएगी। इसकी एक फोटोयुक्त हार्ड और बीना फोटो की एक सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी जिला स्तर पर बैठक कर दी जाएगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारी दावा-आपत्ति लेंगे।

नए वोटर्स भी जोड़े जाएंगे

इन 30 के बीच 4 दिन 12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के जरिए आवेदन लिए जाएंगे। पहले से रजिस्टर्ड मतदाता के विवरण में किसी भी तरह के सुधार या फिर ट्रांसफर के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल भी मुहैया कराई गई है।

22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची फिर से वेबसाइट में होस्ट करने के साथ इसकी एक हार्ड और एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने इस विधानसभा चुनाव को चुनई तिहार नाम दिया है।

प्रदेश में 18 से 19 की उम्र के 4.25 लाख से ज्यादा मतदाता

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए पुनरीक्षण के दौरान सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस दौरान छूटे हुए युवाओं एवं समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 की उम्र के हैं।

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 तथा 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता हैं। राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है और मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है। कंगाले ने प्रदेश के नागरिकों से पुनरीक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

 

Social Share

Advertisement