• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न द्रष्टा पिता श्री बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया स्मरण।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न द्रष्टा पिता श्री बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया स्मरण।

2 years ago
62

रायपुर, 23 जुलाई 2023/ अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रथम मंत्रिमंडल में मंत्री, छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मानवता के पुजारी श्री बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष (पुत्र) डॉ चरणदास महंत ने उन्हें अपनी ओर से स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि, हर जन्म मुझे बिसाहू दास जी की तरह पिता प्राप्त हो। छत्तीसगढ़ के विकास और आपके आदर्शों के अनुरूप अधूरे कार्यों को पूरा करने हम सब संकल्पबद्ध हैं।

बता दें कि स्व. श्री बिसाहू दास महंत मध्य प्रदेश के लिए एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे राज्य में कांग्रेस द्वारा निर्मित सबसे सफल विधायक थे और उन्होंने बाराद्वार का प्रतिनिधित्व किया, जिन्हें अब निर्वाण क्षेत्रों के लिए क्रमशः एक, दो और तीन शब्दों के लिए नया बाराद्वार, नवागढ़ और चांपा के रूप में जाना जाता है। कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहरों का ताना-बाना बुनने में स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत जी का बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कोसा एवं बुनकर व्यवसाय को प्रदेश से लेकर विदेशों तक जो ख्याति प्राप्त है उनमें स्वर्गीय श्री बिसाहू दास जी का अतुलनीय योगदान रहा है।

Social Share

Advertisement