- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CG में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत एक घायल, 2 बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर
CG में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत एक घायल, 2 बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर
राजनांदगांव, 17 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। एक शख्स घायल है। इनमें से 2 युवक हरेली तिहार मनाने के लिए किसी दूसरे गांव में जा रहे थे, जबकि 3 लोग काम से जा रहे थे। मगर रास्ते में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा छुरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
हादसा सुबह करीब 11 बजे के आस-पास हुआ है। बोईरडीह के रहने वाले युवक त्योहार मनाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक से अभी बोईरडीह के आगे पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि चारों रोड के किनारे पहुंचे गए।
सभी किसान परिवार के
आस-पास के लोग पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। फिर चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक घायल का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है। सभी किसान परिवार के थे।
इन लोगों की हुई मौत
1-दिलीप गोड़ पिता पंचराम गोड़ (30 वर्ष) ग्राम बोईरडीह
2- हितेश कुमार (21 वर्ष) ग्राम बोईरडीह।
3- मोमेंद्र कुंजाम पिता मुकेश कुंजाम (24 वर्ष) ग्राम-पांडेटोला
4- शिव नेताम पिता कृष्णा नेताम (24 वर्ष) ग्राम-पांडेटोला
5-तिलक मंडावी पिता कलीराम मंडावी (52 वर्ष) ग्राम-पांडेटोला( तिलक घायल है, उसका उपचार किया जा रहा है)
पानी गिर रहा था
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ। उस समय बारिश हो रही थी। दोनों ही बाइक तेज रफ्तार में थी। इसलिए जब दोनों आमने सामने हुईं तब चालकों ने अचानक से ब्रेक मारा। इस वजह से गाड़ी फिसल गई और यह हादसा हो गया है।