• breaking
  • Chhattisgarh
  • नेता प्रतिपक्ष चंदेल बोले-अब शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ : इंटरव्यू लिस्ट में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स का नाम नहीं; CM की युवाओं से मुलाकात पर भी तंज

नेता प्रतिपक्ष चंदेल बोले-अब शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ : इंटरव्यू लिस्ट में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स का नाम नहीं; CM की युवाओं से मुलाकात पर भी तंज

2 years ago
48

Video : नेताप्रतिपक्ष चंदेल बोले, प्रश्न तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना पड़ेगा

रायपुर 12 जुलाई 2023/  छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया है कि अब राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ है। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर चंदेल ने लिखा है कि-सहायक शिक्षक भर्ती इंटरव्यू में बुलाये गए 35 अभ्यर्थियों की लिस्ट में चयनित हुए 26 अभ्यर्थियों की लिस्ट को देखिए..

उन्होंने लिखा-चयनित सूची में प्रथम स्थान पर निर्भय कुजूर और तीसरे स्थान पर पूर्णिमा सिंह हैं, इनके नाम इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों की सूची में है ही नहीं तो इनका चयन कैसे हुआ। चंदेल ने कहा पहले CG PSC घोटाला, फिर व्यापम घोटाला अब शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ है।

चंदेल ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चंदेल ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उधर, उनके इस ट्वीट को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई। जिसमें भाजपा प्रवक्ता नलिनेश ठोकने ने इस विषय पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की युवाओं से होने वाली भेंट मुलाकात को लेकर भी तंज कसा। ठोकने ने कहा-यह भेंट मुलाकात नहीं, सेट मुलाकात है।

ठोकने ने कहा -इस आयोजन में कौन सा व्यक्ति क्या बोलेगा। कौन उनसे मिलेगा। सीएम के सवालों का क्या जवाब देना है। यह सब पहले से ही प्लान किया जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस कार्यक्रम में जाकर अपने साथ साढ़े 4 सालों में हुए धोखे को लेकर सवाल पूछें।

बेरोजगारी भत्ता अंतिम महीनों में ही क्यों

नलिनेश ठोकने ने कहा कि सीएम बघेल प्रदेश के लाखों युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए, भेंट मुलाकात करने वाले हैं। प्रदेश के 10 लाख युवाओं को इन्होंने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन इसे केवल कुछ युवाओं को ही क्यों दिया जा रहा है।

भाजपा नेता नलिनेश ने कहा कि बेरोजगार युवा मेहनत करके व्यापम की परीक्षा देता है। मगर वहां पर व्यापम भी उसे ठग लेता है, उसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर का चार विकल्पों में एक ही विकल्प होता है। नलिनेश ने आरोप लगाया है कि यह भ्रष्टाचार का एक नया तरीका है, जो इस सरकार ने निकाला है। इसमें प्रश्न पत्र लीक न कर अपने लोगों को सीधा उत्तर ही बता दिया जाता है।

 

Social Share

Advertisement