- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में 16 थानों के प्रभारी बदले गए: 9 TI की दूसरे जिलों में पोस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर में 16 थानों के प्रभारी बदले गए: 9 TI की दूसरे जिलों में पोस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट
2 years ago
39
0
रायपुर, 12 जुलाई 2023/ रायपुर में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में तबादला किया गया है। यहां 16 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। तो वहीं रायपुर के इन अलग-अलग थानों में तैनात 9 TI को दूसरे जिलों में भेजा गया है। जिसमें सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर को राजेंद्र नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक पासवान को पंडरी से विधानसभा थाने भेजा गया है।
देखिए पूरी लिस्ट-