• breaking
  • Chhattisgarh
  • PM मोदी के रायपुर दौरे को लेकर पार्किंग और आवागमन का रूट मैप और निर्देश जारी

PM मोदी के रायपुर दौरे को लेकर पार्किंग और आवागमन का रूट मैप और निर्देश जारी

2 years ago
49

Prime Minister Narendra Modi, parking and traffic route map and instructions issued for PM Modi's visit to Raipur, BJP, Chhattisgarh, News,khabargali

रायपुर 06 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शासकीय कार्यक्रम एवं आम सभा कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के दौरान सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए रायपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है।

शासकीय अधिकारियों के लिए
शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारियों के लिए मार्ग एवं पार्किंग एनएचएआई व रेलवे के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी गण जीई रोड से होकर आवागमन कर डीडीयू आडिटोरियम पार्किंग एवं यूनिवर्सिटी कैंपस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों के लिए
भाजपा द्वारा आयोजित आम सभा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग-भाजपा के आम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से जीई रोड होकर आवागमन करेंगे एवं एनआईटी ग्राउंड, बीआरटीएससिटीबस डिपो एवं क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें।

आम नागरिक और कार्यकर्ताओं के लिए
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आम सभा में सम्मिलित होने वाले आम नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के सुगम आवागमन हेतु पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

राजधानी से बाहर से आने वालों के लिए यह निर्देश
1. बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाइपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर जीई रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।

2. दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

3. बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से सीईसीबी मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

4. महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से सीईसीबी मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

 

Social Share

Advertisement