• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा चुनाव में पहली बार एम-3 मॉडल की ईवीएम का उपयोग होगा

विधानसभा चुनाव में पहली बार एम-3 मॉडल की ईवीएम का उपयोग होगा

2 years ago
42

27 जून 2023/ नवंबर-दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में एम-3 मॉडल के ईवीएम का पहली बार उपयोग होना है। इसके लिए हैदराबाद के इंजीनियर दुर्ग में जमे हुए हैं। सोमवार को इन ईवीएम की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई। 27 जून को इसका ट्रायल होना है। ट्रॉयल के दौरान मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। करीब 2700 वोट डाले जाएंगे और इनकी मतगणना भी होगी। राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है।

इसमें तय किया गया है कि एक व्यक्ति ट्रायल के दौरान एक से अधिक बार भी वोटिंग कर सकता है। उप निर्वाचन कार्यालय परिसर में यह प्रक्रिया की जाएगी। 27 और 28 जून को मॉक पोलिंग की जाएगी। इसके लिए सबसे पहले जितनी भी मशीन सही पाई गई है। उन मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों को उपयोग में लाया जाएगा। राजनीति प्रतिनिधि 7611 मशीनों में से 380 मशीनों को अपनी मर्जी से छांटकर निकालेंगे। इसके बाद इन मशीनों को मतदान केंद्र की तरह तैयार करके रखा जाएगा। फिर सभी राजनीति पार्टी के प्रतिनिधि मतदान करेंगे और मतदान की काउंटिंग भी की जाएगी। मतलब मतदान की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। कुल 2700 मतदान डाला जाएगा।

नई ईवीएम का बैटरी बैक बेहतर, 384 प्रत्याशियों के नाम आ सकेंगे: एम-3 मॉडल के इस ईवीएम में 384 प्रत्याशियों के नाम आ सकेंगे। 24 बैलेट यूनिट के जरिए मतदान हो सकेगा। ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर यह स्लिप मोड पर चले जाएगा। ईवीएम की बैटरी 50 प्रतिशत होने पर भी पूरे दिन मतदान हो सकेगा। बैटरी बैकअप भी बेहतर है।

Social Share

Advertisement