• breaking
  • Chhattisgarh
  • यूनिफाइड कमांड की बैठक में CM भूपेश बोले- केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सली बैकफुट पर

यूनिफाइड कमांड की बैठक में CM भूपेश बोले- केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सली बैकफुट पर

2 years ago
34

रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होगी - Dainik Bhaskar

रायपुर, 27 जून 2023/  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम भूपेश ने कहा कि अभी पैरामिलिट्री फोर्स और स्टेट पुलिस के बीच समन्वय अच्छा है। नक्सल इलाको में कई कैम्प भी खोले गए हैं और विकास के काम भी चल रहा हैं। बीजापुर, सुकमा के नक्सली क्षेत्रों में आधार कार्ड, राशन कार्ड दिया गया है, स्कूलों को खोला गया है। इसके साथ की कनेक्टिविटी के लिए सड़कें भी बनाई है ,टेलीफोन टावर भी लगाए गए है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से नक्सली बैकफुट पर है। हमारी नीति विश्वास, विकास और सुरक्षा उसका असर दिखाई दे रहा है और भी कैंप खोले जाने आवश्यकता है, जिस पर काम हो रहा है।

वहीं उन्होंने भाजपा सांसद संतोष पांडे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इनका इतिहास रंगा पड़ा है। सब जानते हैं नाथूराम गोडसे क्या किया था? सब जानते हैं कि झीरम घाटी की घटना में क्या हुआ था? दो दिन पहले जिस तरह का प्रदर्शन इन्होंने किया वो इनकी फितरत बताता है। जब ये सत्ता में थे तब इन्होंने मेरे निवास पर कालिख पोता था। चप्पल फेंका था ये इनकी आदत में शामिल है।

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो के प्रदर्शन पर कहा कि जबरदस्ती पुलिस को उकसा रहे थे,
उनके साथ गाली गलौज कर रहे थे, दुर्व्यवहार कर रहे थे। लेकिन हमारी पुलिस ने धैर्य और संयम का परिचय दिया। यही हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है। उनकी मंशा को हमारे पुलिस वालों ने नाकामयाब कर दिया। मैं उन्हें बधाई देता हूं।

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस के इस्तीके को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि वह लगातार कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे। वे वैसे ही नेपथ्य में चले गए थे। कांग्रेस ने उनको केंद्रीय मंत्री बनाया। महासचिव और मुख्यमंत्री भी बनाया। पार्टी से किसी व्यक्ति को मिल सकता सबकुछ उनको दिया। पार्टी की सेवा करने की बजाए वे लगातार मीनमेख निकालते रहे।

भाजपा के कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन पर कहा कि रमन सिंह और भाजपा बताए कि अपने 15 साल के कार्यकाल में कर्मचारियों के लिए उन्होंने क्या किया? किसी को प्रमोशन किया ,किसी की भर्ती की? अरुण साव क्या ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन करते हैं?

Social Share

Advertisement