• breaking
  • Chhattisgarh
  • पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

2 years ago
41

पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री को कांसे की थाली में परोसे गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन | Chhattisgarhi song Pandwani singer happily sang, said - did not take any ...

दुर्ग, 22 जून 2023/ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मेजबानी के बाद खुश पद्मश्री उषा बारले ने छत्तीसगढ़ी गीत के जरिए अपनी भावनाओं को प्रकट किया। अमित शाह आज दुर्ग दौरे पर थे और यहां भिलाई में वे विशेष रूप पंडवानी गायिका उषा बारले के निवास पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ी परिधान में उन्होंने पारम्परिक रूप से गृहमंत्री का स्वागत किया। कांसे की थाली में आरती और लाटे में पानी दिया। अमित शाह ने उनके बनाए छत्तीसगढ़ी पकवानों का स्वाद चखा। शाह को ठेठरी, खुरमी, अइरसा,करीलड्डू और तिल के लड्डू परोसे गए।

शाह के साथ मुलाकात के बाद उषा बारले ने बताया कि इसी साल 22 मार्च को जब उन्हें पद्मश्री अवार्ड मिला था तब अमित शाह ने उनके घर आने का वादा किया था और आज उन्होंने अपना वादा निभाया। उषा बारले ने कहा कि भले ही मुलाकात थोड़ी ही देर की थी लेकिन इस दौरान शाह बड़ी आत्मीयता से उनके परिवार के सदस्यों से मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।

बीजेपी की टिकिट से चुनाव लड़ने का नहीं लिया कोई फैसला

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह से उषा बारले की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे थे। चर्चा तो यहां तक चली की बीजेपी की टिकिट से बारले अहिवारा या पाटन विधानसभा तक में चुनाव लड़ सकतीं है लेकिन दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उषा बारले ने बताया कि अमित शाह से किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

बीजेपी की टिकिट से वे चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस पर किए गए सवाल पर उन्होंने उनका कहा है कि इस समय वे इसके लिए हां और ना दोनों नहीं कह सकती क्योंकि फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई फैसला नहीं लिया है।

 

Social Share

Advertisement