• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजिम में राशन कार्ड, श्रम कार्ड व पीएम आवास के नाम पर वसूली, तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

राजिम में राशन कार्ड, श्रम कार्ड व पीएम आवास के नाम पर वसूली, तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

2 years ago
50

राजिम में राशन कार्ड श्रम कार्ड व पीएम आवास के नाम पर वसूली तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक - Gariyaband Recovery for getting ration card labor card and PM housing

गरियाबंद/ राजिम, 20 जून 2023/ छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौन्दकेरा में ग्रामीणों से राशन कार्ड, पीएम आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राशन कार्ड, पीएम आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के लिए शिविर लगाकर 500 से 1500 रूपये की वसूली की जा रही थी। इस मामले में तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा है। गांव के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामणों ने तीन महिलाओं को बंधक बनाकर रखा और इसकी सूचना राजिम पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि ये तीनों महिलाएं अपने आपको केंद्रीय कर्मचारी होने का दावा कर रही थी। और ग्रामीणों से राशन कार्ड, पीएम आवास दिलाने, श्रम कार्ड बनाने आदि के एवज में पैसे की मांग कर रही थी। जिसके बाद गांव के जागरूक ग्रामीणों ने एक होकर पहले तो उनसे इस मामले में उनकी जानकारी मांगी, जिस पर वे गोलमाल जवाब देने लगी। इसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तीन महिलाओं को बंधक बना लिया। इसकी सूचना राजिम पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद राजिम पुलिस ग्राम कौन्दकेरा पहुंची और तीनों महिलाओ को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

 

Social Share

Advertisement