- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में रथयात्रा की रौनक, जगन्नाथ मंदिर में CM भूपेश के साथ राज्यपाल उईके रथयात्रा में हुए शामिल
रायपुर में रथयात्रा की रौनक, जगन्नाथ मंदिर में CM भूपेश के साथ राज्यपाल उईके रथयात्रा में हुए शामिल
रायपुर/20 जून 2023/ पुरी की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के साथ-साथ आज से छत्तीसगढ़ में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहर के प्रसिद्ध गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां छेरापहरा यानी रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना(झाड़ू लगाने) की रस्म अदा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। वे प्रतिमाओं को सिर पर विराजित करके रथ तक लेकर आए। मुख्यमंत्री ने रथयात्रा से पहले छेरापहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की। इस रस्म को प्राचीन समय में राजा-महाराजा निभाते थे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी शामिल हुए।