- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- फिल्म आदिपुरुष बैन को लेकर बोले सीएम भूपेश : सबसे अच्छा तरीका है फिल्म देखने ही ना जाएं पैसा आपका, समय आपका है
फिल्म आदिपुरुष बैन को लेकर बोले सीएम भूपेश : सबसे अच्छा तरीका है फिल्म देखने ही ना जाएं पैसा आपका, समय आपका है
रायपुर, 18 जून 2023/ छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरूष को लेकर सियासत तेज हो गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग की है, जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि सबसे अच्छा तरीका है कि लोग उस फिल्म को देखने ही ना जाएं। क्योंकि फिल्म के बारे में सब कुछ सुन लेने के बाद जबरदस्ती देखने जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसा आपका, समय आपका है, आप किस में व्यतीत करना चाहते हैं, यहा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब इस तरह से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात होती है तब सेंसर बोर्ड को ये देखना चाहिए था कि जिस तरह से हमारे आराध्य हैं उनके मुख से इस तरह के डायलॉग बुलवाना सही नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले फिल्म को लेकर जतायी थी आपत्ति
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फिल्म में पात्रों के चित्रण और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी और इसकी निंदा की थी । मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा था कि फिल्म में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी छवि बिगाड़ने का काम हो रहा है। पिछले कुछ सालों से भगवान राम और हनुमान का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता, ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनायी थी। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान,शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और हनुमान को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया जा रहा है।
आदिपुरूष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम बताया गया और मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है लेकिन आदिपुरूष में हनुमान के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है।