- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर, 15 जून 2023/ बेमेतरा जिले में अफसरों की बैठक लेकर गृहमंत्री ने माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा प्रवास के दौरान जिला कार्यालय कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में अफसरों की बैठक ली। इसमें गृह विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। बैठक में बेमेतरा की SP भावना गुप्ता से साहू ने कहा कि जिले का माहौल बिगाड़ने वालों पर तुरंत एक्शन लें।
गृह मंत्री साहू ने पुलिस अधीक्षक को जिले के सीमा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए जिले के अंदरूनी हिस्सों में पेट्रोलिंग करने, बदमाशों पर नजर रखने को कहा। उन्होंने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। SP से ये भी कहा कि जिले में सुरक्षा बल की और आवश्यकता होने पर जानकारी भेजें।
गृहमंत्री ने कहा है कि जिले में आक्रामक भाषण और सामाजिक माहौल खराब करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। ऐसे लोगों को फौरन पकड़ने और FIR करने कहा गया है। वॉट्सअप ग्रूप्स पर भी पुलिस को नजर रखने को कहा गया है।
गृहमंत्री ने महिलओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा और जिले में हुक्का, नशीले पदार्थों पर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छापेमार कार्रवाई करने को भी कहा। बैठक में ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामले, उन्माद फैलाने वाली सुचनाओं के भ्रामक प्रचार को रोकने के निर्देश दिए।