• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर दिग्गज नेता रहे मौजूद

रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर दिग्गज नेता रहे मौजूद

2 years ago
101

Chhattisgarh में Congress ने Big Meeting की है

रायपुर, 14 जून 2023/  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहे। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है। अगली बैठक 22 जून को हो सकती है। ऑपरेशन लोटस पर कहा, कई पार्टी के लोगों ने मुझसे संपर्क किया था। लेकिन मैं कांग्रेस को छोड़कर भाजपा या किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा।

PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा, चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई है। हमारे बड़े नेता भी बूथ तक जाएंगे। एक और बैठक 22 जून को होगी। भाजपा का ऑपरेशन लोटस छत्तीसगढ़ में सफल नहीं होगा। ओम माथुर को अरुण साव द्वारा बघवा बताए जाने पर मरकाम ने कहा, इससे पहले कई बघवा आए और चले गए।

इससे पहले बस्तर में सम्मेलन के ठीक बाद मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले में एक बैठक रखी गई थी और अब अंबिकापुर में संभागीय सम्मेलन की समाप्ति के बाद रविन्द्र चौबे के बंगले में यह बैठक रखी गई है।बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले सत्ता और संगठन के बीच समीकरण बनाने की पूरी कोशिश कुमारी सेलजा कर रही हैं और इसलिए मंत्रियों के बंगले में पॉलिटिकल मीटिंग्स रखी जा रही हैं। इसके अलावा मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत पिछले कुछ समय से नासाज चल रही है। तीनों नेताओं ने चौबे से उनका हालचाल भी जाना है।

Social Share

Advertisement