• breaking
  • Chhattisgarh
  • बिलासपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन जारी : भूपेश बघेल बोले- भाजपा राहुल गांधी से डरती है; मरकाम ने कहा- सर्वे के आधार पर मिलेगी टिकट

बिलासपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन जारी : भूपेश बघेल बोले- भाजपा राहुल गांधी से डरती है; मरकाम ने कहा- सर्वे के आधार पर मिलेगी टिकट

2 years ago
79

इस खबर में पढ़ें: प्रदेश में चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर कांग्रेस, इस दिन संभागीय सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन

बिलासपुर, 07 जून 2023/  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन शुरू हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत हजारों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संगठन का कार्यक्रम चल रहा है। पहले जगदलपुर में था। आज बिलासपुर में है आगे दुर्ग में रहेगा। भाजपा राहुल गांधी से डरती है। अमित शाह के दुर्ग दौरे को लेकर कहा, पिछली बार उन्होंने जो नारा दिया था 65 पार, वह कांग्रेस के लिए था।

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मोहन मरकाम ने कहा, विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, साढ़े चार साल से बीजेपी नेता बिल में छुपे थे। अब कुकुरमुत्ते की तरह बाहर निकल रहें हैं। जनता समझ चुकी है कि जब चुनाव नजदीक आता है तभी भारतीय जनता पार्टी बाहर निकलती है। भाजपा में एक साल में दो बार नेता प्रतिपक्ष बदल दिया गया।

चुनावी रणनीति बनाने के लिए सम्मेलन
विधानसभा चुनाव को अब महज कुछ माह बचे हैं। ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा बस्तर संभाग पर ज्यादा जोर दे रही है। इसमें कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस बस्तर के सभी सीटों पर अपने विधायकों को जिताने की रणनीति बना रही है। वहीं, पिछली विधानसभा में कमजोर प्रदर्शन के चलते कांग्रेस का ध्यान बिलासपुर संभाग पर भी है।

यही वजह है कि बस्तर के बाद बिलासपुर में संभागीय सम्मलेन किया जा रहा है। सिम्स के आडिटोरियम में दिग्गज कांग्रेसी नेता संभाग भर से आने वाले पदाधिकारियों से सीधी बात करेंगे। बूथ व सेक्टर कमेटी के गठन के साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सक्रियता भी परखेंगे।

Social Share

Advertisement