• breaking
  • Chhattisgarh
  • जगदलपुर में CM भूपेश, कुमारी सैलजा, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, मरकाम के साथ कई दिग्गज शामिल, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

जगदलपुर में CM भूपेश, कुमारी सैलजा, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, मरकाम के साथ कई दिग्गज शामिल, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

2 years ago
133

जगदलपुर, 02 जून 2023/ छ्त्तीसगढ़ में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बस्तर में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें संभागभर के कुल 2 हजार नेता जुटे हैं।

सम्मेलन की खास बात यह है कि, इसमें संभाग के अलग-अलग जिले के कांग्रेस पार्षद, अध्यक्ष, MLA, महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष , जिला पंचायत अध्यक्ष स्तर के नेताओं को ही बुलाया गया। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस की CG प्रभारी कुमारी सैलजा ने चुनावी हुंकार भरी है।

इस सम्मलेन में PCC चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज समेत बस्तर संभाग के सातों जिले के 12 विधानसभा से कांग्रेस MLA भी मौजूद हैं। 1:15 को सम्मेलन शुरू हुआ है। करीब 2:40 तक पहला सेशन चला। पहले सेशन में कवासी लखमा ने सरकार की योजनाओं के बारे में कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, सरकार की जो भी योजना है उन्हें धरातल पर लेकर जाएं। अब लंच के बाद कुमारी सैलजा भी और CM भी कार्यकार्ताओं को संबोधित करेंगे।

बस्तर से ही BJP ने चिंतन शिविर की शुरुआत की थी

छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक सत्ता में रहने के बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को करारी हार मिली थी। बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों में सिर्फ दंतेवाड़ा की सीट से BJP के भीमा मंडावी ने चुनाव जीता था। अन्य 11 सीटों पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था। हालांकि, कुछ ही महीने के बाद MLA भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। उपचुनाव में कांग्रेस ने सीट को अपने कब्जे में ले लिया।

बस्तर के राजनीतिक हालात ऐसे रहे कि महज 2 साल पहले BJP को बस्तर से ही अपने चिंतन शिविर की शुरुआत करनी पड़ी। केंद्र से लेकर राज्यभर के BJP नेता इस कार्यक्रम में जुटे थे। जिन्होंने CG में सरकार न बनने और बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों को हारने के कारणों की समीक्षा की थी। इस साल होने वाले चुनाव में बस्तर की सारी 12 सीटों को जीतने की रणनीति बनाई। ठीक इसी तरह अब कांग्रेस भी सीटों पर जीत बरकरार रखने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने सम्मलेन का आयोजन की है।

Social Share

Advertisement