• breaking
  • Chhattisgarh
  • पार्टी को लेकर अमित जोगी ले सकते हैं बड़े फैसले, कार्यकर्ताओं को भावुक पत्र लिखकर मांगा समर्थन

पार्टी को लेकर अमित जोगी ले सकते हैं बड़े फैसले, कार्यकर्ताओं को भावुक पत्र लिखकर मांगा समर्थन

2 years ago
35

CG News : जोगी कांग्रेस पर बड़ा फैसला इसी हफ्ते, अमित जोगी

रायपुर, 01 जून 2023/ छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष अक्‍टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी को लेकर प्रदेश की सियासत में बड़े बदलाव संकेत मिल रहे हैं।

प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के अलावा तीसरे राजनीतिक विकल्प के तौर पर देखी जाने वाली पार्टी जनता कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि पिछले दो सालों में इस पार्टी ने अपनी ताकत खोई है। विधायक बाहर हुए, कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी। पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव न लड़ सके।

अमित जोगी ने एक इमोशनल खत कार्यकर्ताओं के नाम लिखा है। इसमें वो इस सप्ताह अहम निर्णय लेने की बात कहते दिख रहे हैं और गुजारिश कर रहे हैं कि फैसले में कार्यकर्ता उनका साथ दें। ये चिट्‌ठी उन्होंने ने सोशल मीडिया के जरिए अपने लोगों को भेजी है।

अमित जोगी ने अपनी चिट्ठी में लिखा-पापा के रहते और पापा के जाने के बाद आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी और परिवार में बने रहे। साथ खाए, साथ हंसे, साथ रोए… मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं आप लोगों का कैसे धन्यवाद करूं, शीश झुकाकर हाथ जोड़कर आप सभी का कोटि-कोटि आभार प्रकट करना चाहता हूं। अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है मैंने, आपने, हम सभी ने कई बार पार्टी और हम सभी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई बार चर्चा की।

जोगी ने आगे लिखा- इस पर विचार विमर्श हुआ है, गठबंधन, विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ काम किया है । बहुत साफ है अगर मेरा राजनीतिक भविष्य उज्जवल है तो आप लोगों का भी होगा। अगर मेरा नाम ऊंचा जाएगा तो जोगी परिवार और राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी। जिसका फायदा आपको ही होगा। अब हम और रुक नहीं सकते यह निर्णय की घड़ी है। दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन, सामर्थ्य, चेहरा और रोल मॉडल की आवश्यकता होगी। एक ऐसी कड़ी जिसको स्वयं जोगी जी ने अपने रहते ही जोड़ा था और अब हम इस कड़ी से जुड़कर और मिलकर छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे।

खत में आगे लिखा गया- मैं इस संबंध में आप लोगों से यह विनती करता हूं और वादा चाहता हूं कि जो भी निर्णय हम इस हफ्ते लें उसमें आप मेरे साथ खड़े रहेंगे मैं विश्वास दिलाता हूं आपका भविष्य अब केवल और केवल उज्जवल ही होगा, जय छत्तीसगढ़…।

 

Social Share

Advertisement