• breaking
  • Chhattisgarh
  • शराब में पानी मिलाने से नशा नहीं सदन में जमकर टीका-टिप्पणी…

शराब में पानी मिलाने से नशा नहीं सदन में जमकर टीका-टिप्पणी…

4 years ago
392

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बचाव में उतरे रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत

रायपुर । मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन में शराब का शोर खूब गूंजा..टीका-टिप्पणी..आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ हंसी ठिठौली का दौर भी खूब चला। सदन में शराब को लेकर पूछे गये सवालों पर पहली दफा आज मजबूती के साथ मंत्री कवासी लखमा ने खड़े होने की कोशिश की…लेकिन विपक्ष के चैतरफा हमले से कवासी को बचाने मंत्री रविद्र चैबे और अमरजीत भगत को मोर्चा संभालना पड़ा।

 

 

 

ज्ञातव्य है, आज पहला मौका था, जब प्रश्नकाल में अपने विभाग के सवालों का जवाब देने कवासी लखमा खड़े हुए। इससे पहले मोहम्मद अकबर उनके विभाग के प्रश्नों का जवाब देते थे।

अजय चंद्राकर के गुगली में घिरे कवासी लखमा को बचाने पहले मंत्री अमरजीत भगत खड़े हुए। अमरजीत ने अपनी ओर से कोशिश की मगर वे सफल नहीं हो पाए। तो फिर रविंद्र चैबे कवासी लखमा की ओर से कमान संभाली। अजय चंद्राकर ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि जब मंत्रीजी सक्षम हैं, तो आप क्यों खड़े हो रहे हैं…तो आप ही तैयारी करके आइये… आपही से हम सवाल पूछेंगे। अजय चंद्राकर के सुर में सुर मिलाते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा कि मंत्रीजी जब सक्षम हैं और अच्छा जवाब दे रहे हैं तो आपलोगों क्यों खड़े हो रहे हैं।

छिंटाकशी का ये दौर चल ही रहा था कि अमरजीत भगत ने चुटकी लेते हुए ये कहा कि विपक्ष को शराब की इतनी जानकारी कैसे हैं, जिसके बाद सदन में ठहाका गूंज उठा। इसके बाद विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि …तो क्या आप लोगों को दूध के बारे में ज्यादा जानकारी है क्या?

शराब में पानी मिलाने को लेकर भी आज सदन में खूब हंसी-ठिठौली हुई। धरमलाल कौशिक ने कहा कि शराब में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है, ये बहुत गंभीर बात है, इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि दादी (कवासी लखमा) शराब में भी पानी मिला दे रहे हैं कर्मचारी लोग, इस पर कार्रवाई करवाईये, शराब में भी नशा नहीं हो रहा है, कई विधायक परेशान है, उनके यहां शराब नहीं मिल रही है और शराब मिल भी रही है, उसमें पानी मिला हुआ है। इस दौरान कई सदस्यों को यह कहते हुए सुना गया कि पानी मिलाने से मदिरा प्रेमियों को दिक्कत हो रही है

Social Share

Advertisement