• breaking
  • Chhattisgarh
  • नशीली टैबलेट के साथ 7 आरोपी धरे गए, प्रतिबंधित दवा निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम जब्त

नशीली टैबलेट के साथ 7 आरोपी धरे गए, प्रतिबंधित दवा निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम जब्त

2 years ago
53

प्रतिबंधित दवा निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम जब्त, ओडिशा से लाए थे माल, ग्राहक की कर रहे थे तलाश | 7 accused arrested with drug tablet in Raipur, 1520 drug tablet seized - Dainik ...

रायपुर, 30 मई 2023/  रायपुर के सेजबहार में पुलिस ने नशे की टैबलेट के साथ नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक दो कारों में सवार होकर नशीली टैबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से नशीली दवाईयों को जब्त कर लिया गया है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सेजबहार स्थित गुलशन वाटिका के पीछे दो कारों में सवार 7 युवक बहुत देर से खड़े थे। आसपास मौजूद लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी कार की तलाशी में प्रतिबंधित दवाओं के मिलने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

युवकों के पास से प्रतिबंधित दवाएं निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम मिली हैं। पुलिस ने 1520 टैबलेट जब्त कर लिए हैं। आरोपी टैबलेट से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि वे टैबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। वे माल को ओडिशा से लेकर आए थे। पुलिस ने धनीराम सोनवानी उर्फ बंटी, संजय विश्वकर्मा, विवेक वर्मा, मोहम्मद शाहिद, आशीष मार्को उर्फ लक्की, जाफर अली को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से डेढ़ हजार नशीली टैबलेट और 2 कार को जब्त कर लिया गया है।

Social Share

Advertisement