• breaking
  • Chhattisgarh
  • झीरम हमले के शहीदों को सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बोले-न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

झीरम हमले के शहीदों को सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बोले-न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

2 years ago
48

Bastar Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Pays Tribute On Anniversary Of Naxalite Attack In Jhiram Valley ANN | Jhiram Ghati Incident: झीरम घाटी हमले के शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि,

जगदलपुर, 25 मई 2023/  छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए झीरम हमले के आज 10 बरस पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे। मारे गए कांग्रेस नेताओं और जवानों के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जब तक न्याय नही मिलेगा, तब तक लड़ाई जारी रखेंगे। पूरी कांग्रेस पार्टी शहीद परिवारों के साथ है। सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर सामना करते हुए राज्य को शांति का टापू बनाएंगे। सीएम ने परिवर्तन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि नंदकुमार पटेल कहते थे हमें आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाना है। लेकिन परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे नेता आज हमारे बीच नहीं है।

सीएम ने आगे कहा कि इस घटना से किसको फायदा मिला। नक्सली घटना करते हैं और उस स्थान को छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा पहली हुआ जब ब्लास्ट किये फिर गाड़ी रोककर गोलियों की बौछार हुई। हमारे साथी कहीं न कहीं छिप गए थे। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर नक्सली गणपति और रमन्ना को बचाने का आरोप लगाया।

सीएम ने कहा कि, अगर वो पकड़े जाते तो सच्चाई सामने आती कि उस षडयंत्र के पीछे कौन लोग हैं। केंद्र की सरकार न तो हमको इसकी जांच हमें कर रही है और न ही खुद जांच कर रही है। षडयंत्रकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

Social Share

Advertisement