• breaking
  • Chhattisgarh
  • शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा : गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं उठता देख नीचे उतरे यात्री

शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा : गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं उठता देख नीचे उतरे यात्री

2 years ago
59

गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग | Garib Rath Express caught fireगरीब रथ  एक्सप्रेस में लगी आग

रायपुर, 23 मई 2023/ रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (12536) में मंगलवार को आग लग गई। ट्रेन से अचानक धुआं उठता देख आनन-फानन में यात्री नीचे उतरे गए। आग की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया है। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी थी। ट्रेन उस वक्त प्लेटफॉर्म नंबर- 6 पर खड़ी थी, तभी बोगी नंबर G-4 से धुआं उठने लगा। ट्रेन 12 बजे के आस-पास रवाना होने वाली थी, लेकिन धुआं निकलता देख सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर नीचे उतर आए। ट्रेन के वेंटिलेशन से धुआं निकलता देख रेलवे कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया।

2 घंटे देर से रवाना हुई गाड़ी

इधर आग लगने की खबर से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। आग पर रेलवे कर्मियों ने करीब 2 घंट बाद काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन को करीब 12 बजे ही छूट जाना था। मगर उसी दौरान आग लगी थी। जिसके कारण ट्रेन करीब 2 घंटे बाद 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

हफ्ते में 2 दिन चलती है रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस

रायपुर से गरीब रथ हफ्ते में 2 दिन लखनऊ के लिए रवाना होती है। ये ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रायपुर स्टेशन से निकलती है, जो अगले दिन सुबह 5 बजे लखनऊ पहुंचती है। फिर यही ट्रेन लखनऊ से यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए वापसी करती है।

पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग:यात्रियों में मची भगदड़, कुछ लोगों को आई चोट; आग बुझाकर ट्रेन को किया रवाना

ओडिशा के पुरी से चलने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18425 में दो बार आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। शनिवार शाम साढ़े 7 बजे डिस्क ब्रेक जाम होने के कारण AC कोच के नीचे आग लगने से अफरातफरी मच गई। सभी यात्री नीचे उतरे। इसके बाद आग को बुझाया गया। ट्रेन आग बुझने के बाद दोबारा चली, तो 4 किलोमीटर के बाद इसमें फिर से आग लग गई, जिसके चलते एक बार फिर यात्रियों में भगदड़ मच गई।
Social Share

Advertisement