• breaking
  • Chhattisgarh
  • 21 मई को भरोसे का सम्मेलन : किसानों, भूमिहीन मजदूरों, मितानों और महिला समूहों को मिलेंगे 2027 करोड़

21 मई को भरोसे का सम्मेलन : किसानों, भूमिहीन मजदूरों, मितानों और महिला समूहों को मिलेंगे 2027 करोड़

2 years ago
51

रायपुर, 20 मई 2023/  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पाटन में 21 मई को भरोसे का सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में होने वाले इस सम्मेलन में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 112 करोड़ 71 लाख रुपए, गोधन योजना के हितग्राहियों को 13 करोड़, मितान क्लब के युवाओं को 7.71 करोड़ आैर किसानों को धान के अंतर की राशि के रुप में 1895 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

सीएम भूपेश यह राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित करेंगे। बताया गया है कि भूमिहीन कृषि मजदूरों को इस वर्ष की पहली किस्त देंगे। इसके तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के 5 लाख 63 हजार 576 भूमिहीन कृषि मजदूर लाभान्वित होंगे। योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 2 हजार रुपए के मान से राशि अंतरित की जाएगी। इस योजना से 32 हजार 328 बैगा, गुनिया भी लाभान्वित होंगे।

24.52 लाख किसान लाभान्वित
राजीव गांधी किसान न्याय के तहत 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को इस सीजन की पहली किश्त के रूप में 1894.93 करोड़ रुपए बैंक खातों में भेजे जाएंगे। इसके बाद किसानों को अगस्त, अक्टूबर और मार्च में 3 और किश्तों में राशि दी जाएगी। जो लगभग 6000 करोड़ रुपए की होगी।

भूमिहीन कृषि मजदूरों को दो साल में 476.68 करोड़ से ज्यादा राशि दिए गए।

गोधन के हितग्राहियों को अब तक दिए जा चुके हैं 445.14 करोड़ रूपए।

राजीव गांधी किसान योजना के तहत अब तक 18208 करोड़ रुपए की इनपुट सब्सिडी।

राजीव युवा मितान क्लबों को अब तक 60.18 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

महिला समूहों को भी देंगे राशि
गोधन योजना में 13.57 करोड़ रुपए ऑनलाइन अंतरित किए जाएंगे। इसमें 1 से 15 मई तक गौठानों में खरीदे गए 1.98 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 3.95 करोड़ तथा गौठान समितियों को 5.66 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 3.96 करोड़ की लाभांश राशि शामिल है।

हमर सारथी एप भी होगा लांच : मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में सारथी ऐप का शुभारंभ करेंगे। दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए इस एप से लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज व ट्रैक कर सकेंगे। इसके माध्यम से शासन के विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इसके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का संबंधित विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया जाएगा।

13 जिलों के मितान क्लब भी शामिल
इस कार्यक्रम में राज्य के 13 जिलों के 3085 राजीव युवा मितान क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। मितान क्लब को विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए के मान से सालाना एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं। योजना प्रारंभ होने से अब तक 60 करोड़ 18 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।

Social Share

Advertisement