- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- PSC सलेक्शन पर उठे सवाल पर बोले CM भूपेश बघेल : ब्यूरोक्रेट्स या राजनेता का बेटा होना कोई अपराध नहीं, बीजेपी के समय में भी हुआ था सलेक्शन
PSC सलेक्शन पर उठे सवाल पर बोले CM भूपेश बघेल : ब्यूरोक्रेट्स या राजनेता का बेटा होना कोई अपराध नहीं, बीजेपी के समय में भी हुआ था सलेक्शन
रायपुर 17 मई 2023/ छत्तीसगढ़ में पीएससी 2021 की परीक्षा में हुए चयन को लेकर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है और रिजल्ट रद्द करने की मांग हो रही है। प्रदेश में अधिकारी चयन की इस बड़ी परीक्षा को लेकर उठे सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में से किसी के ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक परिवार का होना कोई अपराध नहीं है। पहले बीजेपी के समय में भी ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के बच्चों का सलेक्शन हुआ है और मेरे पास पहले भी सलेक्ट हुए लोगों के नाम हैं लेकिन उसे उजागर करूंगा तो उन बच्चों का मन खराब होगा।
सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया में जो बातें उठायी जा रही है, वो दुर्भाग्यजनक है। अगर बीजेपी के पास तथ्य हैं तो उसे सामने लाये, चयन में कोई गड़बड़ी है तो जरूर दीजिए, इसकी जांच कराएंगे। बीजेपी प्रदेश का माहौल खराब कर रही है केवल आरोप लगाने से आपका कद बड़ा नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के बच्चों को अगर विधानसभा या लोकसभा में टिकिट दिया जाता है तब कहा जाता है कि योग्यता के आधार पर दिया गया है लेकिन जब अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का पीएससी की परीक्षा में सलेक्शन हो रहा है तब सवाल उठाए जा रहे हैं। ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है।
आपात बैठक की चर्चाओं पर सीएम की चुटकी कहा -गजब की कहानी बन गयी, जितने मुंह उतनी बातें
मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को हुई आपात बैठक को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने इन सभी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि बाहर कई तरह की चर्चाएं थी लेकिन बैठक का एजेंडा पहले से तय था। उन्होने कहा कि कहा कि बैठक को लेकर गजब की कहानी बन गयी, जितने मुंह उतनी बातें इस बैठक को लेकर कही गयी।
सीएम ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव और कार्यक्रमों को लेकर हुई थी । 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होना उस की रूपरेखा तय हुई है। इसके अलावा पाटन में भरोसे का सम्मलेन होना है, इसके अलावा संभागीय स्तर पर भी सम्मेलन होंगे। इसे लेकर चर्चा हुई है।
छत्तीसगढ़ मामले में सुप्रीम कोर्ट से ईडी को मिली फटकार पर कहा
ट्रैफिक पुलिस जिस तरह चौक-चौराहों पर चालान की पर्ची काट देती है, छत्तीसगढ़ में ईडी ठीक इसी इस तरह से जेब में पर्ची लेकर घूम रही है,खड़े-खड़े पर्ची पकड़ा रही है। ईडी थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है जो गलत है। यहां सरकार अच्छा काम कर रही है, हर वर्ग सरकार से खुश है इसलिए बीजेपी एक एजेंडे के तहत सरकार को काम करने नहीं दे रही है और बदनाम कर रही है।
सीएम ने कहा कि ईडी निरंकुश हो गयी है और सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, कल कपील सिब्बल ने अच्छी बात कही कि चुनाव आ रहा है इसलिए ये सब करा रहे हैं। डरा धमकाकर नाम लिखवा रहे है। सीएम ने कहा अच्छा हुआ बीजेपी के नेताओं के नाम नहीं लिए,नहीं तो उनके घर भी पहुंच जाते।