• breaking
  • News
  • सचिन तेंदुलकर ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया : कहा- मेरी फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा

सचिन तेंदुलकर ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया : कहा- मेरी फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा

2 years ago
54

सचिन की फोटो का सोशल मीडिया पर हो रहा है गलत इस्तेमाल, अब करेंगे कानूनी कार्रवाई - sachin s photo is being misused will now take legal action-mobile

13 मई 2023/  पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इंटरनेट पर चल रहे फेक एडवर्टाइजमेंट में उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया है।

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में IPC की धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और IT अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं। सचिन की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

फेक एडवर्टाइजमेंट में सचिन का नाम, फोटो और आवाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुलकर की तरफ से यह शिकायत उनके पर्सनल असिस्टेंट ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि इंटरनेट पर चल रहे एक फेक एडवर्टाइजमेंट में सचिन का नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन ने रिकमेंड किया है। इसके जरिए लोगों से ठगी कि जा रही है। सचिन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

सचिन के साथ यह पहला मामला नहीं
सचिन के फोटो का गलत इस्तेमाल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने अपने प्रमोशन के लिए सचिन की इजाजत लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया था। सचिन ने उसकी जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

हालांकि सचिन ने अपनी पोस्ट में कसीनो के नाम का जिक्र नहीं किया था। सचिन ने कहा- मेरी लीगल टीम कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, चूंकि लोगों को यह जानकारी देना जरूरी था, इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Social Share

Advertisement