• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट इस तारीख को होगा जारी, चेक करें लेटेस्‍ट अपडेट

CG बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट इस तारीख को होगा जारी, चेक करें लेटेस्‍ट अपडेट

2 years ago
81

CGBSE रिजल्ट अपडेट: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजों का इंतजार कर रहे 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए खबर... इस दिन जारी होगा परिणाम | Bhilai Times

रायपुर, 08 मई 2023/ छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम लगभग तैयार कर लिया है। बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं। हालांंकि बोर्ड की ओर से दावा किया जा रहा है कि मई के दूसरे सप्‍ताह यानि 15 मई तक परीक्षा परिणाम जारी कर कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच बोर्ड रिजल्‍ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

बेवसाइट पर होगी तारीख की अधिकारिक घोषणा

जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा जल्‍द ही छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। स्‍टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in  के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

बोर्ड कार्यालय में चल रहा अंक चढ़ाने का काम

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जा सकते हैं। माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार कापियों के मूल्‍याकंन का काम पूरा हो गया है। प्रदेशभर में बने मूल्यांकन केंद्रों से विषयवार अंकों की सीट बनाकर माशिमं को भेज दिए गए हैं। बोर्ड कार्यालय में अंक चढ़ाने का काम चल रहा है।

 

Social Share

Advertisement