• breaking
  • News
  • PM ने केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा की : कहा- बम-बारूद के बगैर ये समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश

PM ने केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा की : कहा- बम-बारूद के बगैर ये समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश

2 years ago
60

Karnataka Elections 2023: 'द केरला स्टोरी' स्टोरी के बहाने कांग्रेस पर बरसे  मोदी, कहा- वोट के लिए आतंकवाद के सामने टेके घुटने (Watch Video) | 🇮🇳  LatestLY हिन्दी

कर्नाटक, 05 मई 2023/  कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस वक्त की देश की सबसे चर्चित फिल्म केरल स्टोरी पर बात की। पीएम ने कहा – केरल देश का इतना खूबसूरत राज्य है। ऐसे में वहां चोरी-छिपे किस तरह की आतंकी साजिश रची जा रही थी। उसे पूरी दुनिया देख रही है।

यही नहीं पीएम ने कांग्नेस का आतंकवादियों के लिए क्या रुख रहता है। इस पर बात करते हुए कहा – जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में हुई रैली में भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के जयकारे के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने से भी आपत्ति है।

बेल्लारी में पीएम मोदी ने करीब 47 मिनट का भाषण दिया। इसके बाद उनकी दूसरी रैली शाम को तुमकुरु में होगी। पिछले करीब एक हफ्ते में मोदी का यह तीसरा कर्नाटक दौरा है।

बेल्लारी में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें…

आतंकवाद पर कार्रवाई से कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता
पीएम ने कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए कहा, कि इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।

फिल्म केरल स्टोरी से सामने आया सच
प्रधानमंत्री ने देश में इस वक्त की सबसे चर्चित फिल्म केरला स्टोरी पर भी बात की। उन्होंने कहा – कहते हैं, केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है।

Social Share

Advertisement