- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल बैन : CM भूपेश ने कहा – जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बैन किया जाएगा, बजरंग बली के नाम से कर रहे गुंडागर्दी
कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल बैन : CM भूपेश ने कहा – जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बैन किया जाएगा, बजरंग बली के नाम से कर रहे गुंडागर्दी
रायपुर, 03 मई 2023/ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गयी है। जिसके बाद इसे लेकर देशभर में जमकर सियासत हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने की सोचेंगे, अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बजरंग दल को बजरंग बली से जोड़े जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी जो चीज पाकिस्तान की है उसे भारत का बता देते हैं। यहां बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गयी है, बजरंग बली पर नहीं। उन्होनें कहा कि बजरंगबली के नाम से ये गुंडागर्दी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल ने गड़बड़ करने की कोशिश की तो हमने ठीक भी कर दिया और बैन करने की जरूरत पड़ी तो यहां भी सोचेंगे।
बतादें कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। इसमें कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले बजरंग दल और पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) जैसों संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।