• breaking
  • News
  • 82 साल के शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ा, अजित बोले- भावुक न हों, साहब फैसला वापस नहीं लेंगे

82 साल के शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ा, अजित बोले- भावुक न हों, साहब फैसला वापस नहीं लेंगे

2 years ago
67

sharad pawar to step down as ncp president - India Hindi News - शरद पवार का राजनीति से संन्यास, बगावत की अटकलों के बीच छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष का पद

मुंबई, 02 मई 2023/  82 साल के शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। पवार ने कहा कि वो इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है।

4 दिन पहले गुरुवार को शरद पवार ने कहा था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है। किसी ने मुझसे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी है। न पलटे तो कड़वी हो जाती है। इस बयान पर अजीत पवार ने कहा कि नए चेहरों को आगे लाना NCP की परंपरा रही है। NCP महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है।

पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई थी। उसके बाद से ही वे पार्टी के अध्यक्ष थे। पवार के ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ता रोने लगे और उनसे फैसला वापस लेने की मांग करने लगे।

अजित पवार बोले- पवार की उम्र को देखते हुए फैसला
अजित पवार ने कहा, ‘शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वो सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो पार्टी में नहीं हैं। आप भावुक ना हों। जो भी नया अध्यक्ष होगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।’

Social Share

Advertisement