• breaking
  • News
  • लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास

लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास

2 years ago
67

Delhi: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास

नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2023/  पिछले महीने लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से भेजी गई नोटिस के मुताबिक आज बंगला खाली करने का आखिरी दिन था। दोपहर से ही ट्रकों मे उनका सामान निकाला जा रहा था। फिलहाल उनका सामान उनकी मां सोनिया गांधी के यहां शिफ्ट किया गया है, जहां वह रह रहे हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा देश के लोगों ने 19 सालों तक ये घर मुझे दिया और मैं इसके लिए जनता को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं सच के लिए हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।

राहुल गांधी करीब 2 दशक से इस बंगले में रह रहे थे। इससे पहले 14 अप्रैल को ही राहुल गांधी ने अपनी कुछ निजी चीजें और अपना ऑफिस सोनिया गांधी के बंगले में शिफ्ट कर लिया था। बाकी सामान आज शिफ्ट किया गया। लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था।

 

Social Share

Advertisement