- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- डॉ चरणदास महंत ने कहा – बीजेपी कर रही ED का गलत इस्तेमाल : सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा- गैर बीजेपी राज्यों में कार्रवाई, दबाव में काम कर रही संस्था
डॉ चरणदास महंत ने कहा – बीजेपी कर रही ED का गलत इस्तेमाल : सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा- गैर बीजेपी राज्यों में कार्रवाई, दबाव में काम कर रही संस्था
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), 22 अप्रैल 2023/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने ED (Enforcement Directorate) की कार्रवाई का विरोध किया है। गौरेला के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश और देश में जहां-जहां भी विरोधी पक्ष की सरकारें हैं या विरोधी पक्ष के अधिकारी हैं, वहीं ईडी की कार्रवाई हो रही है।
शुक्रवार को जिले के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पहुंचे हुए थे। दोनों ने एक सुर से ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां कार्रवाई होनी चाहिए, वहां कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि इसके जरिए केवल तंग किया जा रहा है।
वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि चरणदास महंत जी और मुख्यमंत्री जी की बातें और हमारी सरकारें हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि चरणदास महंत जी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर जो बयान दिया है, मैं उसका समर्थन करती हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए हम सबको दबाना चाहती है और हम सबके खिलाफ कार्रवाई के लिए ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है।
इसके अलावा महंत दंपति ने जिले में बनने वाले जिला मुख्यालय भवन में देरी को लेकर भी एक जैसा ही बयान दिया। 3 साल में भी जिला कार्यालय नहीं बन पाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हमारी सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया है, जिसका काफी बोझ राजस्व पर पड़ा है और फंड की कमी के कारण काफी काम प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब जल्दी जिले के आवश्यक विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, तो वहीं इस बारे में ज्योत्सना महंत ने कहा कि जिला अभी अपने शैशव अवस्था में है और जिस तरह से बच्चे को बड़ा होने में समय लगता है, वैसे ही जिले को भी पूरी तरह से डेवलप होने में समय लगता है।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है और जल्द ही जिले का भवन पूरा हो जाएगा। वहीं महंत दंपति के कार्यक्रम के दौरान गुटबाजी भी देखने को मिली और स्थानीय कांग्रेसी नेता अलग-अलग गुटों में इनसे मिलते रहे।
चुनाव लड़ने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सक्ती के लोग चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं, लेकिन मैं कहां से चुनाव लडूंगा, यह संगठन तय करेगा। उन्होंने जिले में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृतियों को संजोने के लिए जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया और एसपी योगेश पटेल के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।