• breaking
  • Chhattisgarh
  • दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, पीसीसी अध्यक्ष ने गमछा पहनाकर दिलाया पार्टी में प्रवेश

दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, पीसीसी अध्यक्ष ने गमछा पहनाकर दिलाया पार्टी में प्रवेश

2 years ago
60

दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन,पीसीसी अध्यक्ष ने गमछा पहनाकर दिलाया पार्टी में प्रवेश | Two leaders joined the Congress, the PCC president made them enter the party by wearing a

रायपुर, 21 अप्रैल 2023/ कांग्रेस पार्टी ने एक साथ भाजपा और आप को झटका दिया है. भाजपा नेता डॉ. शिवनारायण द्विवेदी के साथ आप नेता पुष्पेंद्र परिहार ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर दोनों नेताओं को पार्टी में प्रवेश दिलाया.कांग्रेस प्रवेश करने वाले पुष्पेंद्र परिहार ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है. आप एनजीओ पार्टी है. पार्टी में तानाशाही है. मुझे रायपुर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पार्टी का जोर चंदा वसूली पर है.

वहीं डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा से मेरा मोहभंग हो गया है. मैं डेढ़ साल से भाजपा से अलग था. कांग्रेस मेरी अपनी पार्टी है. मेरी घर वापसी हुई है. भाजपा ने मुझसे जो वादा किया था, वो पूरा ही नहीं किया.

इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दोनों ही नेता हमारे अपने घर के सदस्य हैं. किसी कारणवश चले गए थे. घर वापसी हुई है. पार्टी को मजबूती मिली. दोनों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.

Social Share

Advertisement