• breaking
  • Chhattisgarh
  • कर्नाटक चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने स्टार प्रचारक, भाजपा के लिस्ट में छत्तीसगढ़ से कोई नेता नहीं

कर्नाटक चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने स्टार प्रचारक, भाजपा के लिस्ट में छत्तीसगढ़ से कोई नेता नहीं

2 years ago
44

बीजेपी के लिस्ट में छत्तीसगढ़ से किसी भी नेता को नहीं मिली जगह | Bhupesh Baghel; Karnataka Election Congress Star Campaigners List - Dainik Bhaskar

रायपुर 20 अप्रैल 2023/ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की की लिस्ट में जहां छत्तीसगढ़ से कोई भी नेता शामिल नहीं है। वहीं कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।

जारी हुई इस सूची में केंद्रीय और राज्य के नेताओं समेत 40 लोगों को जगह दी गई है। बीजेपी की सूची में जहां पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है तो वहीं कांग्रेस सूची में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है। इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान से सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई है। वहीं लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। लिस्ट में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का नाम शामिल है।

ये दिग्गज नेता होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,केरल से सांसद शशि थरूर, राज बब्बर, कन्हैया कुमार समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है।

छत्तीसगढ़ से किसी का नाम शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने कसा तंज

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से किसी भी नेता का नाम शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता को कर्नाटक चुनाव में स्टारप्रचारक लायक नहीं समझा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को इसलिए दूर रखा की कहीं 15 साल का रमन राज का भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दा न बन जाय। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाये गए है। क्योंकि देश मे छग के भूपेश मॉडल की धमक है।

 

Social Share

Advertisement