- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, जय भारत सत्याग्रह की नुक्कड़ सभा में दिखा रहे मोदी का उल्टा चश्मा
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, जय भारत सत्याग्रह की नुक्कड़ सभा में दिखा रहे मोदी का उल्टा चश्मा
रायपुर, 18 अप्रैल 2023/ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत प्रदेश के हर ब्लाक में नुक्कड़ सभा करने का फैसला किया है। नुक्कड़ सभा में कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्टा चश्मा दिखा रहे हैं। इसमें पहले पीएम मोदी के भाषण को दिखाया जा रहा है, फिर उनकी अफसलता को दिखाया जा रहा है। कांग्रेस ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रमन का उल्टा चश्मा दिखाया था और गांव-गांव प्रचार किया था। अब चुनाव से आठ महीना पहले मोदी का उल्टा चश्मा लांच किया गया है। दरअसल, भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के काम और उनके चेहरे पर मैदान में उतर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी की छवि को प्रभावित करने के लिए बड़ा कैंपेन लांच किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। मोदी जनता के पैसे से अवैध तरीके से कार्पोरेट को फायदा पहुंचा रहे हैं। रायपुर शहर में डा. खूबचंद बघेल ब्लाक में आयोजित नुक्कड़ सभा में मोदी और अदाणी के गठजोड़ और देश की संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर में प्रदर्शन भी किया। शहर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि यह विरोध एक महीने तक जारी रहेगा। घर-घर पहुंचकर कार्यकर्ता केंद्र सरकार की सच्चाई को उजागर करेंगे।
19-20 को कांग्रेस की संभागीय बैठक
कांग्रेस की संभागीय बैठक 19-20 अप्रैल को रायपुर के राजीव भवन में होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को रायपुर संभाग की बैठक होगी। 20 अप्रैल को सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, सांसद, विधायक, जिला प्रभारी की बैठक होगी। इसमें बूथ, सेक्टर और जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के सह-प्रभारी विजय जांगिड़ और प्रभारी बूथ प्रबंधन कमेटी अरूण सिसोदिया शामिल होंगे।