• breaking
  • Chhattisgarh
  • सिंगर प्रतिभा सिंह ने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए, क्लासिकल रागों को भी नए अंदाज में पेश किया

सिंगर प्रतिभा सिंह ने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए, क्लासिकल रागों को भी नए अंदाज में पेश किया

2 years ago
52

बालीवुड सिंगर प्रतिभा सिंग ने गाया केसरिया तेरा ईश्क है पिया...झूमे रायपुरियंस गजल प्रेमियों को भी नहीं किया निराश - Bollywood Singer Pratibha Singh ...

रायपुर, 18 अप्रैल 2023/ बॉलीवुड की फेमस सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल रायपुर पहुंची। सोमवार देर शाम रायपुर में आयोजित हुए खास कार्यक्रम में उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। वे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए। लाइव बैंड के साथ प्रतिभा ने कुछ गजलों के अनप्लग्ड वर्जन सुनाए। क्लासिकल रागों को भी नए अंदाज में पेश किया, जिसे सुनना रायपुर के लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ। केसरिया, जगजीत सिंह की गजलें और कई चर्चित बॉलीवुड गाने गाए।

मंच पर जैसे ही प्रतिभा सिंह ने अलबेला सजन आयो री गाना शुरू किया लोगों ने तालियों के साथ इस कलाकार का स्वागत किया। प्रतिभा ने बताया कि मैं काफी दिनों बाद रायपुर आई हूं और लोगों का प्यार देखकर लगा जैसे अपने घर पर लौट आई हूं। परफॉर्मेंस के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने प्रतिभा सिंह बघेल का छत्तीसगढ़ की ओर से शुक्रिया अदा करते हुए उनके काम को सराहा

इस विषय पर आयोजित कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने और इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में परिचर्चा आयोजित की गई। यहां ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी और राज्य के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स शामिल हुए ।

पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में इसे पर्यटन विभाग के लिए गौरवशाली दिन बताया। हर तरह के पर्यटन को किस प्रकार से बढ़ावा देने प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र में स्थापित करना है, जिसके लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं।

टूरिज्म बोर्ड के एमडी अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं। छतीसगढ़ में पर्यटन के विकास में सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका है। इस आयोजन में सभी क्षेत्रों से जुड़े इंफ्लुएंसरर्स भाग लेने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कहा कि हमें इसपर विचार करना होगा कि हम छत्तीसगढ़ के कल्चर को बचाकर कैसे टूरिज्म को बढ़ावा दें, टूरिज्म से कैसे रोज़गार उत्पन्न करें। इंफ्लुएंसरर्स को कंटेंट को व्यापार के रूप में न देखकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें। आप इस पर केंद्रित रहें कि छत्तीसगढ़ को कैसे दूर-दूर तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे छतीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिले साथ ही पर्यटन उद्योग के विकास की राह भी सुनिश्चित हो।

ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी ने युवा इंफ्लुएंसरर्स के लिए कहा कि आप किसी भी समाज के बीच में जाते हैं तो उनकी संस्कृति को सार्वजनिक करने से पहले विचार करें। संवेदनशीलता का ध्यान रखें और उनकी संस्कृति का सम्मान करें।

 

 

Social Share

Advertisement