- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, बीमारी से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को अधिक खतरा
जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, बीमारी से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को अधिक खतरा
रायपुर, 16 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का स्वरूप भी अब बदल गया है। लक्षण तो वही हैं, पर यह नुकसान अधिक नहीं पहुंचा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7788 कोरोना सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई है। हाल ही के जांच में सामने आया है, कि ओमिक्रान वायरस का स्वरूप थोड़ा बदल चुका है। लेकिन यह वायरस अधिक नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। बदलते स्वरूप को समझने के लिए लैब में इसका अध्ययन भी शुरू किया है।
सावधानी बरतने की अपील
चिकित्सकों ने बताया कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले, किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को वर्तमान में कोरोना संक्रमण से अधिक खतरा है। सप्ताहभर में कोरोना से जो दो मौत हुई है, उसमें मरीज गंभीर रोगों से ग्रस्त थे। ऐसे में लोगों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने व बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है।
27 जिले हो चुके हैं संक्रमित
14 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 27 जिले संक्रमित हो चुके हैं। यानी सभी जिलों में कोरोना के केस हैं, जबकि सुकमा जिले में कोरोना के एक भी मामले अब तक नहीं है। चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। ऐसे में लोग सतर्कता बरतें।
आंबेडकर अस्पताल क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर ओपी सुंदरानी ने कहा, कोई भी वायरस समय-समय पर अपने स्वरूप में बदलाव करता रहता है। कोरोना के स्वरूप भी बदले हैं। लेकिन इसके लक्षण वही है। और ओमिक्रोन की तरह है, जो अधिक नुकसान पहुंचाने वाले नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लापरवाही बरतें। वायरस तो वायरस होते हैं। हमें सावधानी बरतनी है।
राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा, प्रदेश में इलाज की पूरी व्यवस्था है। लोग सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड-19 जांच कराएं। बुजुर्गों व डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।