- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में 5 इंस्पेक्टर का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश
रायपुर में 5 इंस्पेक्टर का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश
रायपुर, 13 अप्रैल 2023/ रायपुर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। कुल 5 इंस्पेक्टर्स को हटाया गया है। अलग-अलग थानों में इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मौदहापारा थाना के प्रभारी लालमन साव को थाने से हटाकर कंट्रोल रूम भेजा गया है ।
लालमन के खिलाफ अधिकारियों में नाराजगी भी थी, पिछले कुछ दिनों में थाना इलाके में हुई विवादास्पद परिस्थितियों को संभालने में लालमन नाकामयाब रहे थे। मौदहापारा का नया थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव को बनाया गया है ।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल इन दिनों एक्शन में है। हाल ही के दिनों में अलग-अलग स्थानों में पिछले लंबे वक्त से टिके हुए कर्मचारियों को भी हटाया गया था । 109 कर्मचारियों का ट्रांसफर हाल ही में एसएसपी ने किया था । यह सभी कर्मचारी 3 साल से अधिक समय से एक ही थाने में जमे हुए थे । इनमें कॉन्स्टेबल सब इंस्पेक्टर जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।