- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, राज्य सरकार ने भी किया ऐलान
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, राज्य सरकार ने भी किया ऐलान
रायपुर 12 अप्रैल 2023। केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। केंद्र सरकार के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अंबेडकर जयंती को लेकर सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।
14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 14 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित किया था। आंबेडकर जयंती पर कल ही केंद्र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस आदेश के तारतम्य में राज्य में 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले राज्य सरकार ने छुट्टी की जो सूची जारी की थी, उसमें 14 अप्रैल यानि आबंडेकर जयंती को सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखा गया था।
अंबेडकर जयंती पर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेश में कई जगहों पर गोष्ठी, सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन हर साल होता है। इस साल भी इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है।
बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग मनाते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। अंबेडकर समतामूलक समाज के पक्षधर थे और उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए काफी काम किए।