- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बसों में तोड़फोड़ और चक्काजाम : विहिप, BJP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज की FIR
बसों में तोड़फोड़ और चक्काजाम : विहिप, BJP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज की FIR
रायपुर, 11 अप्रैल 2023/ बेमेतरा में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प में साहू समाज के एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का कई जिलों में व्यापक असर रहा। राजधानी रायपुर भी बंद के चलते प्रभावित रही। बंद के दौरान तोड़फोड़ और झड़प को लेकर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद, BJP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर रायपुर के अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद, BJP और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार सुबह 5 बजे से ही बाजार में निकल गए थे। इस दौरान रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड पर कुछ कार्यकर्ताओं ने सवारी ले जा रही बसों में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा कुछ कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक की मुख्य सड़क पर चारों तरफ गोल घेरा बनाकर बैठ गए। जिसके बाद चक्काजाम की स्थिति पैदा हो गई। अब इन दोनों मामलों को लेकर अब रायपुर के अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है।
पहली FIR में प्रमोद प्रधान नाम के युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि वो भाटागांव बस स्टैंड में काम करता है। 10 अप्रैल की सुबह 5:30 बजे के करीब वो अपना काम कर रहा था, तभी अचानक बीजेपी के कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय, लव, अमित और उनके साथ अन्य लोग वहां पहुंच गए। उसी दौरान राजधानी और प्रांजल ट्रैवल्स की बस सवारी बैठाकर बलौदाबाजार के लिए निकल रही थी। आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने उस बस को रोका और कहा कि छत्तीसगढ़ बंद है, ये बस कहीं नहीं जाएगी। इसके बाद उन्होंने बस ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की की। विवाद बढ़ने पर उन्होंने बस का कांच तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है।
पहली FIR में प्रमोद प्रधान नाम के युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि वो भाटागांव बस स्टैंड में काम करता है। 10 अप्रैल की सुबह 5:30 बजे के करीब वो अपना काम कर रहा था, तभी अचानक बीजेपी के कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय, लव, अमित और उनके साथ अन्य लोग वहां पहुंच गए। उसी दौरान राजधानी और प्रांजल ट्रैवल्स की बस सवारी बैठाकर बलौदाबाजार के लिए निकल रही थी। आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने उस बस को रोका और कहा कि छत्तीसगढ़ बंद है, ये बस कहीं नहीं जाएगी। इसके बाद उन्होंने बस ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की की। विवाद बढ़ने पर उन्होंने बस का कांच तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है।
दूसरी FIR गोल बाजार थाने में की गई है, जिसमें रोहित वासुदेव ने शिकायत की है कि 10 अप्रैल को 12:00 बजे के करीब मालवीय रोड वो किसी काम से जा रहा था, तभी जयस्तंभ चौक के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इससे आने-जाने वाले लोगों के लिए रास्ता बंद हो गया और सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे।
इस मामले में दर्ज एफआईआर में BJP के केदार गुप्ता, संजू नारायण सिंह, अमरजीत सिंह चावला, चंद्रशेखर वर्मा, घनश्याम चौधरी, प्रदीप राधवानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अमित साहू के अलावा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के 200 के करीब कार्यकर्ता पर आरोप लगे हैं। दरअसल बेमेतरा में हुई युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया था, जिसे लेकर हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बाजारों को बंद करवाया।