- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बिरनपुर घटना पर बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान: हिन्दू समाज के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है सरकार, छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है।
बिरनपुर घटना पर बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान: हिन्दू समाज के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है सरकार, छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है।
रायपुर, 11 अप्रैल 2023/ बिरनपुर हिंसा के मामले को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। साव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है और सरकार हिंदू समाज के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है।
अरुण साव ने कहा कि बिरनपुर की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। वहां युवक की मौत पर कांग्रेस के किसी नेता ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी है।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के सूरजपुर में दिए बयान पर पलटवार करते हुए साव ने कहा कि ये उनके लिए छोटी घटना हो सकती है, लेकिन जिस मां-बाप ने अपने 22 साल के बच्चे को खोया है। ऐसी घटना के खिलाफ हम असंवेदनशील नहीं हो सकते। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। यह जो तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।
आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी की बैठक
बिरनपुर हिंसा के मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है। इस घटना में बुलाए गए बंद के दौरान कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। इसके बाद के प्रदर्शन की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक चल रही है। जिसमें आने वाले दिनों में पार्टी के प्रदर्शन और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी
बैठक को लेकर अरुण साव ने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ अभियान चल रहे हैं। कुछ कार्यक्रम चल रहे हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाये जा रहे हैं।सामाजिक न्याय सप्ताह 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल यानी पार्टी के स्थापना दिवस से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक इन्हीं कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।