कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज या कल में जारी हो सकती है
कर्नाटक, 10 अप्रैल 2023/ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। आज या कल में इसकी घोषणा की जा सकती है। बता दें, कांग्रेस दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जबकि भाजपा ने अब तक एक भी प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है।
कर्नाटक में 10 मई को होना है मतदान
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इससे पहलवे पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की रविवार को बैठक हुई। तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा सोमवार या मंगलवार को कर दी जाएगी।
मालूम हो, सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावित नामों को लेकर पिछले कुछ दिनों में बैठकें की हैं। कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कर्नाटक में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है।
वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बैठक में भाग लिया।
कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की कम-से-कम चार बार बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन, पार्टी ने अब तक 58 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।