GT vs KKR: गुजरात ने दिया 205 रनों का लक्ष्य, साई सुदर्शन और विजय शंकर ने जमाए अर्धशतक
अहमदाबाद, 09 अप्रैल 2023/ गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 13वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि हार्दिक पांडया तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से आज में मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर राशिद खान टीम की कमान संभाल रहे हैं। राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह पिच काफ़ी फ्रेश दिख रहा है, इसलिए यहां बल्लेबाज़ी करना अच्छा होगा। बता दें कि गुजरात टाइटन्स आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
अस्वस्थ होने की वजह से हार्दिक टीम में नहीं हैं और उनकी जगह विजय शंकर खेल रहे हैं। कोलकाता की टीम में दो बदलाव हुए हैं। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन और मनदीप सिंह की जगह एन जगदीशन आए हैं।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार के पार है। ये गुजरात की टीम का होम ग्राउंड है। इस सीजन की बात करें तो गुजरात ने अपने दोनों मैच जीते हैं और कोलकाता को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है। टॉस हारने के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश ने भी कहा कि यहां पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर होगा। विकेट अच्छा है और एक बढ़िया स्कोर खड़ा करना संभव है। वहीं 2 घंटों के बाद विकेट के और सूखने पर स्पिनरों को फायदा मिलेगा।
प्लेइंग XI
गुजरात
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, जोश लिटिल, अल्ज़ारी जोसेफ़, यश दयाल, मोहम्मद शमी
कोलकाता
एन जगदीशन, रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फ़र्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
Advertisement



