• breaking
  • Chhattisgarh
  • भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साव बोले- राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त, ईडी के पत्र पर सीएम को जवाब देना चाहिए

भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साव बोले- राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त, ईडी के पत्र पर सीएम को जवाब देना चाहिए

2 years ago
96

अरुण साव बोले:भूपेश सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर फेंकवाए मिर्ची-स्मोक बम, रमन और चंदेल भी भड़के - Arun Said Bhupesh Sarkar Targeted Bjp Workers And ...

रायपुर, 02 अप्रैल 2023/ भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। राज्य सरकार को ईडी को पत्र लिखा है। आग्रह किया है कि उन अधिकारियों पर करवाई करे। भरोसे का कत्ल खूब हुआ है। राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है। सीएमओ की वेबसाइट में अभी भी उपसचिव हैं। निर्थक आरोप लगाते हैं कि ये राजनीतिक करवाई है।

साव ने कहा, ईडी के पत्र पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें यह प्रश्न है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने ईडी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है। अरुण साव ने भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कांग्रेस की इस सरकार ने सबसे अधिक भरोसे का ही कत्ल किया है। पिछले दिनों ईडी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री की उप सचिव, आईएएस समीर विश्नोई समेत सीएम बघेल के करीबी अफसरों पर कारवाई करने को कहा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गंभीर आरोपों में जेल में बंद शख्‍स अभी भी मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव बनी हुई हैं।

साव ने कहा, आप सीएमओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर देखें, इसका स्क्रीनशाट है मेरे पास जिसमें आज भी वो उप सचिव है, जबकि शासकीय सूत्रों के हवाले से यह समाचार महीनों पहले प्रकाशित करा दिया गया था कि उन्‍हें समेत सभी आरोपितों को निलंबित कर दिया गया है। आज ईडी को कारवाई के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है, लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है कि भूपेश जी आरोपितों को निलंबित करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं, ऐसी क्या राजदारी है जिसके खुल जाने का डर है सीएम को यह स्पष्ट करना चाहिए।

हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि वे बताएं कि ईडी / आईटी/सीबीआई की कार्रवाई से जेल में बंद आरोपित अधिकारियों के खिलाफ अभी तक क्या-क्या कारवाई की है उन्होंने और अगर नहीं किया है कारवाई तो क्यों नहीं किया है?

साव ने कहा, भूपेश है तो भरोसा है का नारा भ्रष्टाचारियों के लिए है प्रदेश की गरीब जनता का पैसा लूटने वालों का संरक्षण कांग्रेस सरकार कर रही हैं इससे यह साफ है कि सरकार भी भ्रष्टाचार के इन मामलो में भागीदार है और जनता इस बात को बहुत गंभीरता से देख रही है और कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार है।

 

Social Share

Advertisement