• breaking
  • Chhattisgarh
  • ईडी पर राजनीति तेज: सीएम भूपेश ने गृहमंत्री से की शिकायत, बोले- अफसर मार-मारकर जबरन करा रहे हैं हस्‍ताक्षर

ईडी पर राजनीति तेज: सीएम भूपेश ने गृहमंत्री से की शिकायत, बोले- अफसर मार-मारकर जबरन करा रहे हैं हस्‍ताक्षर

2 years ago
57

CM Bhupesh Baghel attack on BJP Naan diary mentions from Nagpur to Lucknow panama paper leak case related to chhattisgarh - 'नान की डायरी में नागपुर से लखनऊ तक का जिक्र', CM

रायपुर, 02 अप्रैल 2023/ छत्‍तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है। जांच होनी चाहिए, लेकिन यह तय करें कि यह कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्‍य से कर रहे हैं हैं या मनी लांड्रिंग के केस पकड़ने के लिए कर रहे हैं। सीएम बघेल ने सवाल पूछते हुए कहा, ईडी छत्‍तीसगढ़ में एक महीने से 50 से अधिक ठिकानों पर छापा मार चुकी है, अब तक कितनी रकम या संपत्ति जब्‍त की है।

इतना ही नहीं ईडी के अफसर पूछताछ के दौरान मारपीट कर रहे हैं। मार-मार कर लिखवा रहे हैं। उन्‍होंने कहा, यदि ईडी के पास प्रमाण है तो मारने की क्‍या जरूरत है। ईडी रुपया, सोना-चांदी या बेनामी संपत्ति को पकड़ती और उसे रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती, लेकिन मार-मारकर हस्‍ताक्षर करा रहे हैं। इसे लेकर कितने लोग आवेदन कर चुके हैं। मुख्‍यमंत्री बघेल ने ईडी के इस रवैए को लेकर गृहमंत्री को पत्र लिखा है।

Social Share

Advertisement