• breaking
  • News
  • भूकंप से धरती डोली, भूकंप की 3.6 रही तीव्रता

भूकंप से धरती डोली, भूकंप की 3.6 रही तीव्रता

2 years ago
55

magnitude of 3 6 Earthquake hit 97 km East of Katra Jammu and Kashmir today  । सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप से कांपी धरती, जानें कितनी रही  तीव्रता - India TV Hindi

जबलपुर 02 अप्रैल 2023/ रविवार को सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर जबलपुर, सिहोरा व उमरिया में धरती डोल उठी। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। हालांकि कम लोग ही झटकों को महसूस कर पाए। अधिकतर लोग अपने दैनिक कार्य निपटाने में लगे रहे, उन्‍हें पता भी नहीं चला। जबलपुर, सिहोरा व उमरिया में भूकंप के हल्‍केे झटके महसूस किए गए। 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 23 किमी की गहराई में है। कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी हल्‍के झटके महसूस किए गए हैं।

उमरिया कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक भूकंप की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। स्थानीय नागरिकों ने भी भूकंप को महसूस नहीं किया है। चंदिया तहसील क्षेत्र में भूकंप के प्रभाव की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक पुष्टि कहीं से नहीं हुई है।

खबर अiडेट हो रही है…

Social Share

Advertisement